छिंदवाड़ा/ भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कांग्रेस में एक और बड़ी टूट होने की अटकलें लग रही है। दरअसल मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा में न केवल रोड-शो करेंगे बल्कि रात को भी यहीं रुकेंगे। रोड शो के बाद वे जिन लोगों से मुलाकात करेंगे उनमें कई कांग्रेसी नेता भी शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि छिंदवाड़ा में इस बार कमलनाथ की जबर्दस्त घेराबंदी की जा रही है। कमलनाथ के कई करीबियों को बीजेपी तोड़ चुकी है पर अभी भी कुछ बड़े नेताओं पर बीजेपी डोरे डाल रही है।
इनमें छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के तीन विधायक भी शामिल हैं। बीजेपी नेताओं के मुताबिक शुरुआती चर्चा सार्थक रही है। छिंदवाड़ा के वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री चंद्रभान सिंह की माने तो रोड शो के बाद अमित शाह छिंदवाड़ा में ही रात्रि विश्राम करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री रात में स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे।