Featuredकोरबाक्राइमसामाजिक

Korba: मायके में आखिरी बार फोन कर बताया- दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे सास-ससुर और ननद, फिर ससुराल से खबर आई, फांसी पर झूल गई उनकी लाडली

कोरबा। अभी कुछ माह पहले ही धूम धाम से शादी कर जिस बेटी को विदा किया, ससुराल से उसकी मौत की खबर पाकर पूरा परिवार स्तब्ध है। ब्याहता ने आखरी बार अपने मायके फोन कर बताया कि उसके सास ससुर और ननद दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं और उसके बाद यह खबर आई कि उनकी लाडली ने फांसी के फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर हर पहलू से मामले की जांच में जुट गई है।

 

शादी के सिर्फ आठ माह बाद खुदकुशी कर लिए जाने का यह मामला कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है। यहां रहने वाली एक नवविवाहीता का शव घर के बाथरूम में फंदे से लटकते पाया गया। मृतका ने मौत को गले लगाने से पहले अपने परिजनों को फोन कर जानकारी दी थी कि सास,ससुर और ननद उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। मृतका प्रीति जांगड़े के पिता आत्माराम जांगड़े ने बताया वे भिलाईगढ़ नवापारा के रहने वाले हैं। करीब आठ माह पहले ही उसकी बेटी की शादी कोरबा मानिकपुर के गौरव जांगड़े के साथ पारिवारिक रीति रिवाज के साथ हुई थी। विवाह के बाद से ही उसकी बेटी को उसके सास, ननद दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। बीमार पड़ने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था। शादी में मांग के मुताबिक दहेज नहीं मिलने पर प्रताड़ित करना शुरू किया। इसकी जानकारी उसने फोन करके देते रहती थी। लेकिन मामला इतना बिगड़ गया। यह उसकी जानकारी में नहीं था। नायब तहसीलदार को मौके पर बुलाया गया था। आगे की जांच जारी है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतका के पति ने मौत की सूचना दी थी। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

एसपी से शिकायत कर पिता ने की दहेज लोभियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग

आत्माराम जांगड़े ने ऐसे दहेज लोभी परिवार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है और इसकी शिकायत कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी से भी की है। मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई करते हुए शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। मृतका के आत्महत्या के मामले में उसके पिता ने सास,ससुर और ननद के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button