SECL Recruitment 2024: नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने अप्रेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट secl-sil.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती का नाम
SECLअप्रेंटिस भर्ती 2024
पदों की संख्या
1425 पद ( इस भर्ती में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 350 पद और तकनीशियन अप्रेंटिस के लिए 1,075 पद हैं)
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
माइनिंग इंजीनियरिंग: 200 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 50 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: 50 पद
सिविल इंजीनियरिंग: 30 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग: 20 पद
खनन इंजीनियरिंग/खनन एवं खनन सर्वेक्षण: 900 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: 75 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 50 पद
सिविल इंजीनियरिंग: 50 पद
आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग/डिप्लोमा में उनकी उत्तीर्ण तिथि के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. प्रावधिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के सत्यापन और मेडिकल परीक्षण में फिट पाए जाने के बाद ही प्रशिक्षण के लिए अनुमति दी जाएगी. अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 15 मार्च से होगा.
वेतनमान
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप 1992 के नियम 1 1(2) के अनुसार न्यूनतम दर पर भुगतान किया जाएगा. ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 9,000 रुपये प्रतिमाह है. जबकि तकनीशियन अपरेंटिस के लिए 8,000 प्रतिमाह है.
आवेदन की अंतिम तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 27 फरवरी, 2024 है. अभ्यर्थी विभागीय वेबसाईट में जाकर इस भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है.