रायपुर। IPS राजेश मिश्रा को रिटायरमेंट के बाद राज्य सरकार ने संविदा निुयक्ति दी है। फिलहाल उन्हें पोस्टिंग नहीं दी गयी है, वो अभी ओएसडी पुलिस मुख्यालय होंगे। राज्य सरकार ने उन्हें 1 साल के लिए संविदा नियुक्ति दी है। आपको बता दें कि 1990 बैच के IPS राजेश मिश्रा लंबे समय से केंद्र में रहे।
हालांकि उनका नाम डीजीपी के लिए भी चल रहा था, लेकिन उन्हे एक्सटेंशन नहीं मिल पाया, जिसके बाद वो 31 जनवरी को रिटायर हो गये। राजेश मिश्रा को अब राज्य सरकार ने संविदा नियुक्ति दी है। प्रतिनियुक्ति से 2022 में छत्तीसगढ़ लौटे राजेश मिश्रा प्रदेश में बिलासपुर आईजी के बाद कोई अच्छी पोस्टिंग नहीं पा सके थे। हालांकि केंद्र में वो सीआरपीएफ में जरूर रहे थे। छत्तीसगढ़ लौटने के बाद वो डीजी प्रमोट हो गये थे, लेकिन वो फारेंसिंग साइंस से ही रिटायर हो गये।