देशसामाजिक

Stock Market Today : बजट के दिन शेयर बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी की उछलकूद जारी

नई दिल्ली/मुंबई। Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में अंतरिम बजट का असर देखा जा रहा है। गुरुवार को शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ खुले।

Stock Market Today: ओपन बेल में अंतरिम बजट से पहले सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 248.4 अंक चढ़कर 72, 000.51 अंक पर जा पहुंचा, वहीं, निफ्टी 62.65 अंक की बढ़त के साथ 21,788.35 अंक पर जा पहुंचा। हालांकि. बाजार खुलते ही दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में जा पहुंचा। इसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।

Stock Market Today: बता दें कि आज यानी 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश होने जा रहा है. ऐसे में आज शेयर बाजार के निवेशकों की निगाहें वित्त मंत्री के अंतरिम बजट भाषण पर रहने वाली हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही घंटों में अंतरिम बजट 2024 पेश करेंगी, जिससे शेयर बाजार का रुख बदल सकता है।

Stock Market Today: आज अदाणी ग्रुप की लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले हैं. शुरुआती कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में देखी जा रही है। कंपनी के शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 1,706.00 के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा अदाणी पावर, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button