Featuredकोरबा

Korba: सड़क पर अनुशासन कायम करने पुलिस के साथ कोशिशें करती नजर आएगी नेहरू युवा केंद्र की टीम

कोरबा। सड़क का अनुशासन बनाए रखने में अगर युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित कर ली जाए, तो दुर्घटनाओं को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। इसलिए आम लोगों से ज्यादा निरंकुश युवाओं का जागरुक होना भी उतनी ही जरूरी हो जाता है। यही मंशा लेकर नेहरू युवा केंद्र छत्तीसगढ़ की कोरबा इकाई ने अनुकरणीय पहल की है। आगामी दिनों में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह में केंद्र की युवा टीम सड़क पर पुलिस जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों को सड़क नियमों के पालन की सीख प्रदान करती दिखाई देगी।

केंद्र के युवा कार्यकर्ता सड़क सुरक्षा की जरूरतों का ध्यान रखते हुए आम जागरुकता के पुलिस के अभियान में शामिल हो गए हैं। इसी कड़ी में नेहरु युवा केंद्र कोरबा की टीम आगामी दिनों में आयोजित होने जा रहे राष्टÑीय सड़क सुरक्षा सप्ताह में सड़क पर नजर आएगी। नेहरू युवा केंद्र कोरबा (छत्तीसगढ़) के 25 स्वयंसेवकों की सूची पुलिस विभाग के सुपुर्द की गई है। यह सप्ताह 11 से 17 जनवरी के मध्य आयोजित किया जा रहा है। इस रोड ट्रैफिक राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के सदस्य ट्रैफिक पुलिस की मदद करेंगे और राहगीरों, वाहन चालकों और खासकर युवाओं को सड़क नियमों का ध्यान रखते हुए वाहन चलाने जागरुक करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button