Balco Township : बालको टाउनशिप निर्माण पर गंभीर आरोप…! 400 से अधिक पेड़ों को खतरा
न्यायालयीय निर्देशों के बावजूद निर्माण जारी, प्रशासन की भूमिका सवालों में
कोरबा, 11 दिसम्बर। Balco Township : नवीन बालको टाउनशिप प्रोजेक्ट (G+9) को लेकर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर को विस्तृत शिकायत सौंपी है। शिकायत में कहा गया है कि बालको प्रबंधन ने बिना विभागीय अनुमति के बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। पर्यावरणीय नियमों और न्यायालयीय आदेशों की अनदेखी को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
वन विभाग का रोक आदेश भी बेअसर
वनमंडल कोरबा ने जांच के बाद बालको और उसके सब-कॉन्ट्रैक्टर आलुवालिया कंपनी को साफ निर्देश दिया था कि शिकायत के निराकरण तक निर्माण रोका जाए। इसके बावजूद स्थल पर मशीनें चलती रहीं और काम बाधारहित जारी रहा। इससे विभागीय आदेशों की अवहेलना का मामला और मजबूत हुआ है।
कार्रवाई के नाम पर केवल नोटिस
प्रशासन ने नोटिस तो जारी किया, लेकिन मशीनरी जप्त नहीं हुई, किसी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई और न ही प्रबंधन पर कोई ठोस कदम उठाया गया। स्थानीय संगठनों ने इसे प्रशासनिक ढिलाई बताया है। निर्माण स्थल पुराने बालसदन स्कूल से सटा हुआ है, जहां छोटे बच्चे रोजाना अध्ययन करते हैं। भारी वाहनों और निर्माण गतिविधियों के कारण बच्चों की सुरक्षा पर सीधा खतरा बताया जा रहा है।
दो बार भूमिपूजन, अनुमति एक भी नहीं
प्रोजेक्ट का पहला भूमिपूजन फरवरी 2022 में हुआ था, लेकिन भूमि और पर्यावरण अनुमति विवाद के कारण काम शुरू नहीं हुआ।
इसके बाद नवंबर 2025 में दूसरी बार भूमिपूजन आयोजन किया गया, जबकि उस समय विभागीय अनुमति लंबित थी। वृक्ष स्थानांतरण पर कोर्ट की रोक थी और भूमि विवाद अभी भी हल नहीं हुआ था।
400 से अधिक पेड़ों पर संकट
परियोजना क्षेत्र में बरगद, पीपल, साल, आम और अन्य कई प्रजातियों के पुराने वृक्ष खड़े हैं। इन पेड़ों के स्थानांतरण को लेकर न्यायालय की रोक पहले से लागू है, लेकिन कथित रूप से इनके हटाए जाने की कोशिशें पर्यावरणीय नियमों के विपरीत बताई जा रही हैं।
स्थानीय लोगों ने लगाए गंभीर आरोप
कई नागरिकों का कहना है कि प्रबंधन ने गलत दस्तावेजों के आधार पर विभागों को भ्रमित किया और कुछ अधिकारियों को प्रभावित किया। इन आरोपों की पुष्टि के लिए उच्चस्तरीय जांच की मांग की जा रही है।



