
हरदी बाजार। वन विभाग की टीम ने चोढा गांव के तीन लोगों को वन्य प्राणी चीतल और जंगली सुअर का शिकार कर उसका मांस बेचने और पकाकर खाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।वही मुख्य आरोपी रामाशंकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
मंगलवार 28 अक्टूबर 2025 को की गई इस कार्रवाई में वन विभाग ने मौके से मांस और अन्य साक्ष्य जब्त किए। पकड़े गए आरोपियों में भागवत पिता बुधवार (45), रामबती सरोटिया पिता बुधवार और लच्छुराम पिता कार्तिक (59), तीनों निवासी चोढा शामिल हैं।
वन विभाग ने तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 और 39 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें माननीय न्यायालय पाली में पेश किया। न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिया।
इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी पाली संजय लकड़ा, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी मुरली उज्जैन सिंह पैकरा, वनरक्षक महेंद्र कुमार देवांगन, दूजराम कंवर और वाहन चालक वीरेंद्र डिक्सेना की अहम भूमिका रही।



