
रायपुर। IPS प्रखर पांडेय का आकस्मिक निधन हो गया है। आज शाम उन्होंने रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि हृदयाघात के कारण उनका निधन हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भिलाई में अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल रायपुर रेफर किया गया था। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने उपचार शुरू किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
वर्तमान में वे पुलिस मुख्यालय रायपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी के रूप में सेवाएं दे रहे थे। अपने करियर के दौरान उन्होंने कबीरधाम, सूरजपुर और दुर्ग जैसे संवेदनशील जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालीं। वहीं बिलासपुर और राजनांदगांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रहते हुए उनके नेतृत्व, अनुशासन और कार्यकुशलता की व्यापक सराहना हुई।



