
Muhurat Trading 2025: October 20th or 21st, which day will Muhurat Trading take place
Muhurat Trading 2025: इस साल दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर यानी सोमवार को पड़ रहा है लेकिन, स्टॉक मार्केट में मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर मंगलवार को होगी। 20 अक्टूबर को आम कारोबारी दिनों की ही तरह स्टॉक मार्केट में कारोबार होगा जबकि 21 अक्टूबर को एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगी।
Muhurat Trading 2025: इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन की टाइमिंग दोपहर 1:45 बजे से लेकर 2:45 बजे तक यानि कि एक घंटे की है। इसके अलावा, दोपहर 1:30 से 1:45 तक प्री-ओपन सेशन भी रहेगा, जिससे ट्रेडर्स ट्रेडिंग के लिए तैयारी कर सकेंगे।
Muhurat Trading 2025: बता दें कि 20 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में सामान्य रूप से कारोबार होगा। फिर अगले दिन 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए ही सिर्फ मार्केट खुला रहेगा। उसके अगले दिन 22 अक्टूबर को दिवाली बलि प्रतिपदा के मौके पर स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद रहेगा। फिर 23 अक्टूबर को ही सामान्य रूप से इक्विटी मार्केट में कारोबार होगा।
Muhurat Trading 2025: मार्केट के जानकारों के मुताबिक इस बार शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग में बदलाव की वजह कार्तिक अमावस्या तिथि के खत्म होने का वक्त है। दिवाली का त्योहार कार्तिक अमावस्या को मनाया जाता है और इस बार कार्तिक अमावस्या 20 अक्टूबर को दोपहर 3:44 बजे से शुरू होकर 21 अक्टूबर को शाम 5:54 बजे खत्म होगी। ऐसे में मुहूर्त ट्रेडिंग की नई टाइमिंग इसी तिथि के हिसाब से है।