
रायपुर, 17 अक्टूबर। Government Gift in CG : छत्तीसगढ़ सरकार ने दीपावली पर्व पर राज्य के शासकीय कर्मचारियों को बड़ी राहत और सौगात दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की है कि अक्टूबर माह का वेतन अग्रिम रूप से 17 और 18 अक्टूबर को प्रदान किया जाएगा, जिससे सभी कर्मचारी त्योहार की तैयारियां समय पर और खुशी से कर सकें।
मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर यह जानकारी साझा करते हुए कर्मचारियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और कहा कि सरकार अपने कर्मठ साथियों की खुशियों में सहभागी बनना चाहती है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखा- शासन मेरे लिए सिर्फ तंत्र नहीं, बल्कि एक परिवार है। दीपावली के पावन अवसर पर हर घर में उजियारा और हर दिल में प्रसन्नता फैले, इसी उद्देश्य से राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि अक्टूबर 2025 का वेतन 17 एवं 18 अक्टूबर को अग्रिम रूप से भुगतान किया जाएगा।
अवकाश दिवस पर भी खुलेंगे कोषालय
वित्त विभाग ने इस निर्णय को अमल में लाने के लिए सभी विभागाध्यक्षों और कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
इसके अलावा, वेतन वितरण की प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूरा करने के लिए 18 अक्टूबर (शनिवार), जो अवकाश दिवस है, उस दिन भी राज्य के सभी कोषालय और उपकोषालय खुले रहेंगे।
दीपावली के शुभ अवसर पर आप सभी शासकीय कर्मचारियों और उनके परिवारों को मेरी अग्रिम शुभकामनाएँ।
आप सभी के परिश्रम, निष्ठा और समर्पण से ही छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है।
त्योहार की खुशियों में कोई कमी न रहे, इसी भावना से राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि माह अक्टूबर 2025…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 16, 2025