
कोरबा। जिले में सड़कों की बदहाल हालत को लेकर 16 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1 बजे टीपी नगर में एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। यह प्रदर्शन शहर की जर्जर सड़कों और प्रशासन की उदासीनता के विरोध में किया जा रहा है। इस आंदोलन को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (गैर राजनीतिक संगठन) ने अपना पूरा समर्थन दिया है।
औद्योगिक नगरी में बिगड़ी सड़कों की हालत
आयोजकों का कहना है कि कोरबा जिला एक औद्योगिक क्षेत्र है, जहां बड़े-बड़े कारखाने और कोयला खदानें स्थित हैं। भारी वाहनों द्वारा कोयला और राखड़ के लगातार परिवहन से शहर की मुख्य सड़कें बुरी तरह जर्जर हो चुकी हैं।स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन और निगम ने सड़कों की मरम्मत की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
जन समस्याओं को लेकर होगा विरोध
आंदोलनकारियों ने कहा कि यह धरना पूरी तरह जनहित से जुड़ा है। खराब सड़कों के कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि, धूल प्रदूषण और आवागमन में दिक्कतें आम बात हो गई हैं। इसी समस्या को लेकर अब जनता सड़क पर उतरने को मजबूर है।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का समर्थन
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने कहा है कि वह इस धरना प्रदर्शन में सक्रिय रूप से शामिल होगी और प्रशासन से मांग करेगी कि कोरबा शहर की सभी प्रमुख सड़कों की तात्कालिक मरम्मत कराई जाए।