Breakingबिलासपुर

Bilaspur-Itwari Express : रेलवे में सोने की तस्करी का बड़ा खुलासा…! संदिग्ध यात्री से 3.37 करोड़ के जेवर जब्त

सोने के 2.6 किलो और चांदी के 7 किलो से ज्यादा आभूषण मिले

बिलासपुरर, 14 अक्टूबर। Bilaspur-Itwari Express : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की मंडल टास्क टीम, नागपुर द्वारा 11 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक संदेही यात्री से 3.37 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए गए। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसमें यात्री के पास से भारी मात्रा में आभूषण मिलने से हड़कंप मच गया।

आमगांव से गोंदिया के बीच की गई चेकिंग

स्पेशल ड्राइव और चेकिंग अभियान के तहत आमगांव से गोंदिया के बीच स्लीपर कोच एस-06 में एक 55 वर्षीय व्यक्ति नरेश पंजवानी (निवासी: श्रीनगर बंबा भवन के पास, थाना सिटी गोंदिया, जिला गोंदिया) को संदिग्ध मानते हुए गाड़ी के गोंदिया स्टेशन पहुंचने पर जांच की गई। इस अवधि के दौरान, उनके पास 2 किलो 683 ग्राम सोना था जिसका अनुमानित मूल्य ₹3.27 करोड़ है जबकि 7 किलो 440 ग्राम चांदी के आभूषण है जिनका अनुमानित मूल्य ₹10.44 लाख है। आभूषणों का कुल मूल्य: ₹3.37 करोड़ है।

दस्तावेज नहीं दिखा पाया यात्री

पूछताछ के दौरान यात्री नरेश पंजवानी उक्त आभूषणों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या बिल प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके चलते रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोंदिया द्वारा उसे राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), नागपुर के समक्ष पेश किया गया।

डीआरआई ने जब्त किया माल

डीआरआई टीम ने मौके पर पहुंचकर सोने और चांदी के आभूषणों को जब्त कर लिया। मामले में कस्टम एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में सोने-चांदी की तस्करी कहां से और किस उद्देश्य के लिए की जा रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button