
CG News : दुर्ग। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) दुर्ग ने जिलेभर में चलाए गए विशेष अभियान के तहत 201 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 41 लाख आंकी गई है। अब इन मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों को लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
CG News : जिले में लगातार मोबाइल गुम होने की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सभी गुम मोबाइलों का पता लगाकर उन्हें मालिकों तक पहुँचाने के निर्देश दिए। निर्देशों के पालन में ACCU और जिले के थानों की संयुक्त टीम गठित की गई थी।
CG News : वर्ष 2024–25 के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों और FIR के आधार पर टीम ने दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर सहित कई जिलों में सघन जांच की। इस दौरान विभिन्न कंपनियों के कुल 201 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 41 लाख है।
CG News : बरामद मोबाइलों को अब उनके संबंधित मालिकों को विधिवत रूप से सौंपा जा रहा है। साथ ही, दुर्ग पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स (Facebook, Instagram, Twitter) पर सभी मोबाइलों के IMEI नंबरों की सूची जारी करने की घोषणा की है, ताकि लोग अपने मोबाइल की पहचान कर सकें और ACCU कार्यालय, सेक्टर-3 दुर्ग से प्राप्त कर सकें।