
कोरबा। कुसमुंडा महतारी अंगना में आज छत्तीसगढ़ क्रांति सेना (CKS) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख मुद्दा SECL कुसमुंडा क्षेत्र में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी नीलकंठ द्वारा स्थानीय युवाओं की उपेक्षा और बाहरी व्यक्तियों की भर्ती का रहा। उपस्थित सदस्यों ने इस रवैये पर कड़ा विरोध दर्ज किया।
बैठक में यह भी आरोप लगाया गया कि नीलकंठ कंपनी ने भू-विस्थापित किसानों को डराने और मारपीट करने के लिए महिला बाउंसरों की तैनाती की है। इस कृत्य की सभी ने तीखी निंदा की और कहा कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से विनोद सारथी, कैलाश साहू, गोविंदा सारथी सहित कई संगठन प्रमुख उपस्थित रहे।



