
धमतरी में पुलिस अधीक्षक ने 6 थाना प्रभारियों का तबादला किया है। साक्षात्कार और प्रदर्शन मूल्यांकन के आधार पर किए गए इस बदलाव का उद्देश्य पुलिसिंग में कसावट लाना और अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाना है। जानें किसे मिला कौन सा थाना।
धमतरी।धमतरी जिले में पुलिसिंग को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के 06 थानों में थाना प्रभारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। पुलिसिंग में अनुशासन, उत्तरदायित्व और फील्ड एक्टिविटी को और सशक्त करने की मंशा से यह बदलाव किया गया हैं, ताकि जिले में अपराधों पर त्वरित नियंत्रण, कानून व्यवस्था की मजबूती तथा जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ सके।
इस फेरबदल में खास बात यह है स्थानान्तरण की प्रक्रिया को वस्तुनिष्ठ बनाने का प्रयास किया गया है l इसके अंतर्गत अपराध, शिकायत, मर्ग, लघु अधिनियम इत्यादि की समीक्षा कर पहले मूल्यांकन किया गया है फिर प्रदर्शन मूल्यांकन और साक्षात्कार के आधार पर आदेश जारी किए गए हैं l
सभी नवनियुक्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करें।
विशेष रूप से एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स ऐक्ट, आबकारी, जुआ-सट्टा, गुंडा निगरानी बदमाश, जिला बदर, कबाड़ी एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के मामलों में की जा रही ठोस कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाये।
निर्देश है कि धमतरी पुलिस द्वारा शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सक्रिय पेट्रोलिंग, गश्त, रात्रि चेकिंग और संवेदनशील इलाकों में निरंतर रखी जाने वाली निगरानी को और बढ़ाया जाये। जनता की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किसी भी प्रकार के अपराध, नशा तस्करी या अवैध कारोबार को संरक्षण ना देने के निर्देश भी दिए गए हैं l