KORBA: दुबई रोड से लोहे का खंभा चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार.. एक फरार, वायरल VDO…

कोरबा। दुबई रोड के सब स्टेशन के पास से लोहे का खंभा चोरी करने वाले दो आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वायरल वीडियो पर हुई इस कार्रवाई में अभी भी एक आरोपी फरार है।
पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में देखा गया कि कबाड़ियों की गैंग ने प्लेटफार्म निर्माण स्थल पर पहुंचकर वहां रखे लोहे के पोल की कटिंग की। वहीं एक कर्मचारी द्वारा आपत्ति करने पर उससे मारपीट की। बाद में लोहे के पाइप को गाड़ी में लोडकर आरोपी चलते बने। सरेआम हुई इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लिया और आगे की जांच पड़ताल की।
कबाड़ से चल रहा जुगाड़
जिले में कबाड़ से चल रहे जुगाड़ की चर्चा आम बात हो गई है। कहने को तो ऑन रिकॉर्ड कबाड़ का कारोबार बंद है लेकिन ऑफ रिकॉर्ड कबाड़ का कारोबार खाकी के खिलाड़ियों के आशीर्वाद से फल फूल रहा है।
संगठित गिरोह चला रहा कबाड़ कारोबार
जिले में काफी समय से कबाड़ व डीजल चोरी का काम बंद है। इस प्रकार के दावे किए जाते रहे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसे मामले फिर सामने आने लगे हैं। इससे माना जा रहा है कि संगठित चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो रहा है।
पिकअप वाहन और लोहे के खंभे बरामद – टीआई
शहर कोतवाल एमबी पटेल ने कहा कि कासिम खान और पंकज श्रीवास की पहचान करने के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। दो आरोपियों के कब्जे से पिकअप वाहन और लोहे के खंभे बरामद किया गया है। चोरी में शामिल एक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।