
कोरबा, 17 सितंबर 2025।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के प्रमुख सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 2 करोड़ 16 लाख 94 हजार 766 रुपये की राशि जिला खनिज संस्थान न्यास (DMF) मद से स्वीकृत की है।
कलेक्टर श्री वसंत ने कनकेश्वर महादेव मंदिर, मां मड़वारानी मंदिर और मां मातिनदाई मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पेयजल व्यवस्था, मंच निर्माण, आर्चशेड, सोलर पावर प्लांट जैसी सुविधाओं के लिए धनराशि स्वीकृत की।
मां मड़वारानी मंदिर (करतला विकासखंड)
- मंच निर्माण: ₹19 लाख 92 हजार
- आर्चशेड निर्माण: ₹25 लाख 97 हजार
- पाइपलाइन से पेयजल व्यवस्था: ₹39 लाख 67 हजार
- क्रियान्वयन एजेंसी: ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
- कनकेश्वर महादेव मंदिर (कनकी)
- शेड निर्माण: ₹45 लाख 50 हजार
- 2.4 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट: ₹6 लाख 82 हजार 360
- क्रियान्वयन एजेंसी: ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं क्रेडा
- मां मातिनदाई मंदिर (पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड)
- पाइपलाइन से पेयजल व्यवस्था: ₹33 लाख 09 हजार
- सीढ़ी निर्माण: ₹30 लाख
- क्रियान्वयन एजेंसी: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं सीईओ जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा