
कोरबा। कहते हैं अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, कोई न कोई गलती उसे पकड़वा ही देती है। जिला जेल से फरार चौथा आरोपी चंदशेखर राठिया भी ऐसी ही चूक कर बैठा। बिना बारिश रेनकोट और हेलमेट पहनकर बाइक की सवारी करना उसके लिए भारी पड़ गया। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया और आखिरकार हाटी के जंगल में घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।
इससे पहले पुलिस तीन अन्य फरार बंदियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही अब सभी फरार बंदी फिर से सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जिला जेल से चार आरोपी फरार हो गए थे। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार जंगलों और संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही थी। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चौथे की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई थी, जिसने मेहनत और रणनीति से यह सफलता हासिल की।
- इस ऑपरेशन में पुलिस अधिकारी अभिंवकांत सिंह, एएसआई अजय सिंह, आरक्षक सुजीत कुरी, अनिल साहू और हरीश मरावी की विशेष भूमिका रही।
पहचान छुपाने रेन कोट और हेलमेट पहन कर रहा था बाइक की सवारी – टीआई
बालको थाना प्रभारी अभिनवकांत ने न्यूज पॉवर जोन से बात करते हुए कहा कि जेल से फरार चौथे आरोपी की तलाश के लिए उसके गांव में मुखबिरों को एक्टिव किया गया था। आज सुबह पता चला आरपी चंद्रशेखर राठिया आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम हाटी के लिए रवाना हुआ। रास्ते में रेन कोट और हेलमेट पहनकर एक युवक पीछे बैठकर जा रहा था। जो संदेह के घेरे में आ गया क्योंकि बिन बरसात रेन कोट कोई कैसे पहने। बाइक का पीछा करने पर जंगल में भागने लगा। जिसे जंगल से गिरफ्तार किया गया है।