
रायपुर। राजधानी रायपुर में 47वां ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी शटल बैडमिंटन टूर्नामेंट कल 11 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस प्रतियोगिता में देशभर के 10 राज्यों की पॉवर कंपनियों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में करीब 300 मैच खेले जाएंगे। इसमें ओपन सिंगल, ओपन डबल और टीम इवेंट शामिल रहेंगे। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज की सेंट्रल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कमेटी कर रही है। प्रतियोगिता का समापन 13 सितंबर को होगा।
उद्घाटन समारोह
मुख्य अतिथि: डॉ. रोहित यादव, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन-जनरेशन कंपनी
अध्यक्षता: एस.के. कटियार, प्रबंध निदेशक, उत्पादन कंपनी
विशेष अतिथि:
राजेश कुमार शुक्ला, प्रबंध निदेशक, पारेषण कंपनी
भीम सिंह कंवर, प्रबंध निदेशक, वितरण कंपनी
आयोजन समिति के प्रमुख एवं कार्यपालक निदेशक (वित्त) एम.एस. चौहान ने बताया कि यह टूर्नामेंट पॉवर कंपनियों के खिलाड़ियों को खेल प्रतिभा दिखाने और आपसी सौहार्द बढ़ाने का अवसर देगा।