कोरबा

Heavy Rain : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का असर…! बांगो डेम के खुले 8 गेट…हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा पानी…यहां देखें VIDEO

कई गांवों में अलर्ट

कोरबा, 05 सितंबर। Heavy Rain : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर 358.10 मीटर तक पहुंच गया है। जलभराव की स्थिति को देखते हुए बांध के 8 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे हसदेव नदी में 49,904 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

एहतियात के तौर पर बांध के आसपास बसे 32 गांवों में मुनादी कराई गई है और प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। लगातार बारिश की वजह से मानिकपुर, रविशंकर नगर, सीतामढ़ी और खरमोर जैसे निचले इलाकों में घरों तक पानी घुस गया है और सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया है।

यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शुक्रवार को कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज बारिश, बिजली गिरने और आंधी चलने की चेतावनी दी गई है। अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई गई है। रायपुर में भी सुबह से मौसम में नमी और बादल छाए हुए हैं। कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है।

बीते 24 घंटे का बारिश का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मध्यम वर्षा हुई है। बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश के उत्तरी हिस्से में लो-प्रेशर एरिया बने रहने से आने वाले दिनों में भी अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। विशेष रूप से बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा के कुछ इलाकों में फिर से भारी बारिश हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button