जयपुर/नई दिल्ली, 30 अगस्त। Ex Vice President : देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा से पेंशन प्राप्त करने के लिए औपचारिक आवेदन किया है। धनखड़ वर्ष 1993 में कांग्रेस के टिकट पर अजमेर जिले की किशनगढ़ सीट से विधायक चुने गए थे। विधायक रहने के नाते उन्हें अब विधानसभा से मासिक पेंशन प्राप्त करने का अधिकार है।
मिलेगी ₹42,000 की मासिक पेंशन
वर्तमान में 74 वर्षीय धनखड़ को राजस्थान विधानसभा से लगभग ₹42,000 प्रति माह की पेंशन मिलेगी। राजस्थान में जनप्रतिनिधियों के लिए दोहरी व तिहरी पेंशन प्रणाली लागू है। यदि कोई व्यक्ति सांसद और विधायक दोनों पदों पर रह चुका है, तो वह दोनों की पेंशन प्राप्त कर सकता है। यही कारण है कि कई पूर्व नेता एक साथ विभिन्न पदों की पेंशन प्राप्त कर रहे हैं।
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पुष्टि की है कि धनखड़ का आवेदन विधानसभा को प्राप्त हो गया है और उस पर प्रक्रिया जारी है।
इस्तीफे से पहले उठी राजनीतिक हलचल
धनखड़ ने हाल ही में अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 21 जुलाई 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। अपने पत्र में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों को इस्तीफे का आधार बताया। ध्यान देने वाली बात यह है कि उनका कार्यकाल अभी शेष था, ऐसे में यह फैसला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
विपक्ष ने खड़े किए सवाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने इस पूरे घटनाक्रम पर तंज कसते हुए कहा, अब तक तो ‘लापता लेडीज’ के बारे में सुना था, अब ‘लापता वाइस प्रेसिडेंट’ का मामला पहली बार देखा। उन्होंने कहा कि धनखड़ की सुरक्षा को लेकर विपक्ष को सतर्क रहना चाहिए।
सिब्बल ने यह भी दावा किया कि इस्तीफे के बाद उन्होंने धनखड़ के निजी सचिव से संपर्क किया, जहाँ उन्हें सिर्फ इतना बताया गया कि वे आराम कर रहे हैं। इसके बाद से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई, कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली और न ही उनकी वर्तमान लोकेशन का पता है।
पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ का पेंशन के लिए आवेदन करना एक सामान्य प्रक्रिया हो सकती है, लेकिन इस्तीफे की टाइमिंग और मौजूदा रहस्यमय चुप्पी ने इसे एक राजनीतिक मुद्दा बना दिया है। विपक्ष लगातार पारदर्शिता की मांग कर रहा है और देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के अचानक गायब हो जाने को लेकर गंभीर सवाल उठा रहा है।
कहां हैं धनखड़?
पिछले महीने उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ अपने परिवार के साथ समय बिताने के साथ ही नियमित रूप से योगाभ्यास कर रहे हैं और टेबल टेनिस खेल रहे हैं। अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने से पहले धनखड़ जब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे, तब उन्होंने शौकिया टेबल टेनिस खेलना शुरू किया था।
धनखड़ की दिनचर्या से वाकिफ लोगों ने बताया कि वह नियमित रूप से योग अभ्यास करते हैं और उपराष्ट्रपति एनक्लेव में अपने शुभचिंतकों व स्टाफ सदस्यों के साथ टेबल टेनिस खेलते हैं। पूर्व उपराष्ट्रपति की दिनचर्या से अवगत एक व्यक्ति ने बताया, “यहां तक कि यात्रा से लौटने के बादa भी वह अपने स्टाफ सदस्यों के साथ टेबल टेनिस खेलते थे।”
धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके उत्तराधिकारी को चुनने के लिए नौ सितंबर को चुनाव होने हैं।