रायपुर, 27 अगस्त। Teacher’s Day : शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित करने जा रही है। 5 सितंबर 2025 को राजभवन रायपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में इस बार 64 चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
चयनित शिक्षकों को भेजा गया आमंत्रण
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) और शिक्षा संचालनालय (DPI) द्वारा पहले ही सम्मान के लिए चयनित शिक्षकों के नामों की घोषणा कर दी गई थी। अब इन शिक्षकों को राजभवन में आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। सभी चयनित शिक्षकों को 4 सितंबर को रायपुर में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
शिक्षक सम्मान का उद्देश्य
राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान का मुख्य उद्देश्य, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करना। शिक्षा प्रणाली में नवाचार, बच्चों के सर्वांगीण विकास, अनुशासन, समर्पण और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना। समाज में शिक्षकों की भूमिका और सम्मान को और मजबूत करना।
5 सितंबर को मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में मनाया जाता है और यह दिन गुरु के योगदान को नमन करने का अवसर होता है। छत्तीसगढ़ में शिक्षा की गुणवत्ता को आगे बढ़ाने में निरंतर योगदान देने वाले शिक्षकों को यह सम्मान, न केवल उनका मनोबल बढ़ाएगा, बल्कि अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगा।