छत्तीसगढ़

Murder of Mother : जशपुर से विभत्स घटना…! मां की हत्या कर टुकड़ों में काटा…फिर शव के पास बैठकर गाने लगा गाना…यहां देखें VIDEO

हत्या के पीछे के कारणों का लगाया जा रहा है पता

जशपुर, 26 अगस्त। Murder of Mother : जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक विभत्स घटना सामने आई है। यहां जीत राम यादव ने अपनी ही मां गुला बाई पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने मां का शव कई टुकड़ों में बंट गया। घटना कुनकुरी के रेस्ट हाउस के सामने स्थित बेदरभद्रा बस्ती में हुई। इस अमानवीय घटना को अंजाम देने के बाद जीत राम शव के पास बैठकर गाना गाने लगा। हाथ में कुल्हाड़ी थामे बैठे आरोपी को देखकर पूरे गांव में दहशत फैल गई और लोग इकट्ठा हो गए। बहरहाल, घटना की सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी लाश के पास हथियार लेकर बैठा था और किसी को पास आते देख कुल्हाड़ी लहराने लगता। इस वजह से लोग उसके करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को काबू में लेकर गिरफ्तार किया और कुल्हाड़ी जब्त कर ली।

हत्या के पीछे के कारणों का लगाया जा रहा है पता

घटना के समय घर में परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे, लेकिन उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं। कुनकुरी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और विस्तृत जानकारी सामने आने पर साझा की जाएगी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जीत राम कुछ समय पहले तक केरल में मजदूरी करता था। वहीं उसके व्यवहार में अचानक बदलाव आया और उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी। दो दिन पहले ही परिजन उसे इलाज के लिए घर लेकर आए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button