Swearing in Ceremony : विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजकीय गैराज में 3 गाड़ियां तैयार…यहां देखें VIDEO

रायपुर, 19 अगस्त। Swearing in Ceremony : छत्तीसगढ़ में कल यानी 20 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। राजभवन में सुबह 11 बजे तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। इन तीन विधायकों में दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल शामिल हैं।
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंत्रियों के लिए स्टेट गैराज में तीन गाड़ियां तैयार की गई हैं। स्टेट गैरेज इंचार्ज राजेश अग्रवाल ने बताया कि तीन गाड़ियां रेडी रखने के निर्देश मिले हैं। सभी गाड़ियां 2020 मॉडल की हैं।
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद की स्थिति
इस विस्तार के बाद छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री हो जाएंगे। यह फैसला भाजपा की केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी के बाद लिया गया है। विस्तार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जापान और दक्षिण कोरिया दौरे से ठीक पहले हो रहा है।
21 को विदेश दौरे पर जाएंगे सीएम
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री साय ने 17 अगस्त को राज्यपाल से मुलाकात की थी, उसके बाद साय ने मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दिए थे। मुख्मयंत्री 21 अगस्त से विदेश प्रवास पर रहेंगे। माना जा रहा था कि उससे पहले कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया जाएगा। सोमवार देर रात स्पष्ट हुआ कि 20 अगस्त को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। उससे पहले 19 अगस्त को साय कैबिनेट की बैठक होगी।