
Robotic Surgery: रायपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 6 सितंबर को रोबोटिक सर्जरी सुविधा की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। इसके लिए एम्स के कार्यपालक निदेशक अशोक जिंदल ने मुख्यमंत्री से उनके निवास कार्यालय में भेंट करने के बाद एम्स में इस सुविधा को शुरू करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि उन्हें आमंत्रित किया।
Robotic Surgery: इस दौरान एम्स के उपनिदेशक, प्रशासन लेफ्टिनेंट कर्नल धर्मवीर सिंह चौहान भी उपस्थित थे। मुलाकात के दौरान अशोक जिंदल ने मुख्यमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ सहित मध्यभारत के किसी भी सरकारी अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा नहीं है।
Robotic Surgery: एम्स की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ने प्रबंधन की सराहना करते हुए कार्यक्रम में आने की सहमति दी। एम्स की चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ. रेणू राजगुरू ने कहा कि सुविधा शुरू होने से पहले यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों ने रोबोटिक सर्जरी से 5 सफल सर्जरी बतौर ट्रॉयल कर ली है।
Robotic Surgery: इस सर्जरी के बाद रोबोटिक यंत्र की उपयोगिता साबित हो गई। इससे मरीजों को भी काफी आराम मिला है। उन्होंने कहा कि रोबोट से कम समय में सटीक सर्जरी के चलते एम्स में मरीजों की वेटिंग भी अपेक्षाकृत कम हो जाएगी।