छत्तीसगढ़

CG Finance Minister in Chicago : श्रद्धा की मुद्रा…प्रेरणा की राह…! वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ग्लोबल मंच पर देश-भक्ति का दिया संदेश…यहां देखें VIDEO

सांसद ने अमेरिका में किया विवेकानंद मंच को नमन

रायपुर, 07 अगस्त। CG Finance Minister in Chicago : छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी इन दिनों अपनी अमेरिका यात्रा पर हैं, जिसमें उन्होंने विशेष रूप से शिकागो में स्वामी विवेकानंद के 1893 के विश्व‐प्रसिद्ध भाषण मंच को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस ऐतिहासिक स्थल को प्रणाम करते हुए वे सिर झुकाकर स्वामी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए खड़े हुए। उन्होंने इस प्रेरणादायक क्षण को वीडियो और फोटो के माध्यम से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा किया, जिससे यह पल स्थायी रूप से संजो लिया गया।

शिकागो में NRI सम्मेलन में भागीदारी

ओ. पी. चौधरी 30 जुलाई से अमेरिका यात्रा पर हैं, जिसमें वे प्रवासी छत्तीसगढ़वासियों से संवाद कर राज्य का विकास मॉडल साझा कर रहे हैं। यात्रा के दौरान मिशन में एनआरआई समुदाय को राज्य से जोड़ना और निवेश को प्रेरित करना भी शामिल है। NACHA (North America Chhattisgarh Association) द्वारा आयोजित एनआरआई सम्मेलन में मंत्री चौधरी ने भारत से दूर बसे समुदाय को राज्य में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने “छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047” रोडमैप साझा किया और एक विशेष एनआरआई कॉन्क्लेव आयोजित करने की घोषणा की है।

वह मंच जहाँ पर स्वामी विवेकानंद ने अपना भाषण दिया था, वर्ल्ड पार्लिएमेंट ऑफ़ रिलिजन, 11 सितंबर 1893, आज आर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ़ शिकागो में स्थापित है और उस जगह को श्रद्धास्वरूप सम्मानित किया जाता है। उस भाषण की पंक्तियाँ वहाँ की सीढ़ियों पर लिखी हुई हैं, जो वहाँ आने वाले सभी को आज भी प्रेरित करती हैं।

वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी की यह श्रद्धांजलि न केवल स्वामी विवेकानंद जी के योगदान के प्रति आभार है, बल्कि एक भावनात्मक और सांस्कृतिक जुड़ाव का प्रतीक भी है। साथ ही वे प्रवासी छत्तीसगढ़वासियों को सक्रिय रूप से राज्य‑निर्माण में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए एक सशक्त और दूरदर्शी संदेश दे रहे हैं।

यह मौका निश्चय ही एक ऐतिहासिक स्मृति बनकर रहेगा, न सिर्फ व्यक्तिगत श्रद्धांजलि की दृष्टि से बल्कि छत्तीसगढ़ को वैश्विक स्तर पर जोड़ने के उदात्त प्रयासों के संदर्भ से भी। https://twitter.com/OPChoudhary_Ind/status/1953091690434289869

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button