
कोरबा। कोरबा जिला जेल से चार बंदी फरार हो गए हैं। घटना 2 अगस्त 2025 की तड़के 3 से 4 बजे के बीच की है, जब बंदी जेल परिसर स्थित गौशाला की दीवार फांदकर भाग निकले। पुलिस अधीक्षक कोरबा ने फरार बंदियों की गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
फरार बंदियों के नाम व विवरण:
1. राजा कंवर (22 वर्ष) – निवासी भुलसीडीह, कोरबा
2. दयाराम सिदार (19 वर्ष) – निवासी पोड़ीबहार
3. सरना सिंधू (26 वर्ष) – निवासी लालघाट मुहल्ला, बालको
4. चंद्रशेखर राठिया (20 वर्ष) – निवासी कमतर, थाना घटघोरा
चारों बंदियों को रायगढ़ जिला से स्थानांतरित कर कोरबा जेल लाया गया था।
कानूनी कार्रवाई:
घटना को लेकर थाना सिविल लाइन रामपुर में अपराध क्रमांक 466/2025 धारा 262 बीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश जारी है।
सूचना देने हेतु संपर्क:
कंट्रोल रूम कोरबा: 94791 93399
थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर: 94792 80226
अन्य संपर्क: 76939 13611