रायपुर, 01 अगस्त। Saja BJP MLA : साजा भाजपा विधायक ईश्वर साहू के खिलाफ स्वेच्छानुदान राशि के वितरण में कथित भेदभाव और पारिवारिक स्वार्थ से जुड़े आरोप सोशल मीडिया पर वायरल सूची के रूप में सामने आए हैं। आरोप है कि विधायक के पीएसओ ओम साहू, पीए दिग्विजय केशरी, अनुज वर्मा और ऑपरेटर धीरज पटेल ने मिलकर स्वेच्छानुदान घोटाला किया है, जिसमें अधिकांश हितग्राही इनकी रिश्तेदार और विधायक के अपने संबंधी बताए जा रहे हैं।
कांग्रेस ने किया सूची पोस्ट
वायरल रिपोर्ट और सूची के मुताबिक स्वेच्छानुदान की राशियाँ प्रधानता से इन तीनों कर्मचारियों के परिवार वालों को दी गई। जिन लोगों को अनुदान दिया गया, उनमें विधायक ईश्वर साहू के निकट संबंधियों के नाम भी शामिल हैं। कांग्रेस द्वारा जारी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया, “भाई का… चाचा का… मामा का… सबका पैसा ले रहा ईश्वर साहू! चिलम‑तंबाकू का डब्बा खोजने में व्यस्त विधायक ईश्वर साहू और उनके सुरक्षा में तैनात पीएसओ ओम साहू का यह कारनामा देखिए। शासन की स्वेच्छानुदान राशि, जो जरूरतमंदों को मिलनी चाहिए, उसे परिवार में बांटकर खा गए।”
कांग्रेस ने इसे सत्ता की अपव्यवस्था और परिवारवाद बताया है। सूची सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी, इसे लेकर राजनीतिक शब्द-विनिमय शुरू हो गया है।