ED Summons : ब्रेकिंग…अनिल अंबानी को ED समन के बाद फर्जी बैंक गारंटी केस में भी एक्शन…ओडिशा-बंगाल में छापेमारी
5 अगस्त को दिल्ली ईडी कार्यालय में पेश होने का आदेश

नई दिल्ली, 01 अगस्त। ED Summons : ED का आरोप है कि अनिल अंबानी की कंपनी ने Biswal Tradelink Pvt Ltd को कमीशन (8%) देने के लिए फर्जी बिल और दस्तावेज़ तैयार किए, साथ ही कई अघोषित बैंक खाते भी खुले, जिनमें करोड़ों रुपये का संदेहास्पद लेनदेन है। मालूम हुआ कि ₹68.2 करोड़ की फर्जी बँक गारंटी SECI को दी गई, जिसे ED ने नकली बताया है।
तलाशी और जांच की निष्पत्तियाँ
ED ने भुवनेश्वर में Biswal Tradelink Pvt Ltd के तीन परिसरों की तलाशी ली तथा कोलकाता में सहयोगी के कार्यालय में भी छापेमारी की। कंपनी का पंजीकृत पता एक रिश्तेदार के घर पर था—जहाँ कोई वैधानिक कार्यालय रिकॉर्ड नहीं मिला। Telegram पर ‘disappearing messages’ फीचर का इस्तेमाल, वार्तालाप छिपाने की कोशिश भर समझी गई।
प्रमुख आरोप
ये बैंक गारंटी Reliance NU BESS Ltd. और Maharashtra Energy Generation Ltd. के नाम पर जारी की गई थी (दोनों RAAGA से सम्बद्ध)। संदेह है कि SECI के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए सही “sbi.co.in” की जगह एक नकली डोमेन “s‑bi.co.in” इस्तेमाल हुआ, जिसकी रजिस्ट्रेशन जानकारी ED ने NIXI से मांगी है।
पूर्ववर्ती संदर्भ एवं कनेक्शन
24 जुलाई 2025 को ED ने लगभग 35-50 लोकेशनों में तलाशी ली थी, Yes Bank के ₹3,000 करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में, जिसमें shell कंपनियों, रिश्वत और वित्तीय धोखाधड़ी शामिल मानी गई थी। उस जांच में जब्त किए गए दस्तावेजों को अब इस ₹68.2 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी मामले से सीधे जोड़ा जा रहा है।
ED का समन
ED ने अनिल अंबानी को ₹17,000 करोड़ के लोन फ्रॉड मामले में भी समन भेजा है, जिसमें उन्हें 5 अगस्त 2025 को दिल्ली में ED कार्यालय में पेश होने को कहा गया है। इस खबर से Reliance Power और RelianceInfrastructure के शेयरों में लगभग 4‑5% तक की गिरावट आई है, जिससे निवेशकों में अस्वस्थता देखी गई है।