
कोरबा। एक लोटा जल से सारे समस्याओं का हल करने वाले कनकेश्वर महादेव के मंदिर में शहर के समाजसेवी व अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष नागरमल अग्रवाल के परिवार ने दूध अभिषेक कर सुख शांति की कामना की। कनकेश्वर महादेव की पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं का कहना कि श्रद्धा से वर मांगने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है । कनकी मे हर सोमवार कोरबा कावड़िया संघ द्वारा विगत 32 साल से भोग प्रसाद का वितरण कर भोलेनाथ का सेवा वर्षों से की जा रही है।
सावन को जीव का शिवमय होने का पावन महीना कहा जाता है।इस माह में श्रद्धालु पूरी आस्था और भक्ति से आराध्य को प्रसन्न करने के लिए बेल पत्र , कनेर, नारियल के साथ दूध और जल से उन्हें अभिषेक करते है। भगवान शिव को जल्द ही प्रसन्न होने वाले देवाधिदेव माना जाता है।जिले भर के शिवालयों में पूजा अर्चना की श्रद्धालुओं की आस्था मय भीड़ उमड़ रही है। ग्राम कनकी स्थित कनकेश्वर महादेव को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं के साथ कांवड़ियों का दल पहुंच रहे है। सर्वमंगला घाट से जल लेकर नहर मार्ग से जल लेकर भक्तों की रेलम पेल कतार देखी जा रही है।पूरा वातावरण हर हर महादेव से गुंजायमान हो रहा है।