Cruel Father : रामपुर में दिल दहला देने वाली घटना…! पिता ने 8 महीने के मासूम को उल्टा लटकाकर पूरे गांव में घुमाया…यहां देखें वायरल VIDEO
Cruel Father : रामपुर में दिल दहला देने वाली घटना…! पिता ने 8 महीने के मासूम को उल्टा लटकाकर पूरे गांव में घुमाया…यहां देखें वायरल VIDEO

रामपुर, 25 जुलाई। Cruel Father : यूपी के रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र से एक बेहद अमानवीय और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। दहेज की मांग पूरी न होने पर एक पिता ने अपने ही 8 महीने के मासूम बेटे को उल्टा लटकाकर गांव की गलियों में घुमाया। इस शर्मनाक करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पीड़िता की मानें तो उसकी शादी साल 2023 में हुई थी और तब से ही उसे ससुरालवालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। पति सहित परिवारजन 2 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग कर रहे हैं। जब मांग पूरी नहीं हुई, तो पति ने मासूम बेटे को उल्टा लटकाकर चार बार पूरे गांव में घुमाया। वीडियो में देखा गया कि वह खुद ग्रामीणों से कह रहा है कि इसका वीडियो बनाओ
पीड़िता ने कहा, “अब मेरे पास पैसे नहीं हैं, तो मैं कहां से दूं? मेरे बच्चे की तबीयत बहुत खराब हो गई है, मैं इलाज करवा रही हूं। मैं चाहती हूं कि मेरे पति और उसके पूरे घर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।”
थाना मिलक खानम की इंचार्ज निशा खटाना ने जानकारी दी कि आरोपी पति के खिलाफ धारा 151 के तहत चालान किया गया है और मामला परामर्श केंद्र को भेजा गया है। हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर लोगों में नाराजगी है और सवाल उठ रहे हैं कि इतनी गंभीर और अमानवीय हरकत पर सिर्फ 151 में चालान क्यों किया गया।
ग्रामीणों में आक्रोश, पीड़िता को न्याय की आस
घटना के बाद से गांव में आक्रोश है और लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पीड़िता ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और कहा है कि वह गरीब है और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है। यूज़र्स और स्थानीय सामाजिक संगठनों का कहना है कि एक मासूम की जान के साथ इस हद तक खिलवाड़ करने वाले आरोपी को सिर्फ परामर्श केंद्र भेज देना और धारा 151 में चालान करना न्याय की अनदेखी है। लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी पर कठोर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी हो, ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके।
यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था बल्कि हमारी सामाजिक चेतना (Cruel Father) पर भी सवाल खड़े करती है। जब तक ऐसी दरिंदगी पर कठोर और त्वरित कार्रवाई नहीं होती, तब तक दहेज जैसी सामाजिक बुराई यूं ही मासूम ज़िंदगियों को निगलती रहेगी।