Featuredदेशसामाजिक

Tesla Showroom in India: मुंबई में खुला टेस्ला का पहला शोरूम, एलन मस्क की भारत में एंट्री, जानें कीमत, मॉडल और आगे की प्लानिंग

Tesla Showroom in India: मुंबई। एलन मस्क की टेस्ला ने भारत में एंट्री कर ली है। दुनिया की पॉपुलर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला ने मुंबई के Bandra Kurla Complex स्थित Maker Maxity Mall में अपना पहला शोरूम खोल दिया है. ये भारतीय ईवी मार्केट में कंपनी की पहली बड़ी एंट्री है। यहां टेस्ला Model Y की कीमत, टेस्ट ड्राइव, फीचर्स और फ्यूचर में कंपनी की प्लानिंग है।

Tesla Showroom in India: ये कारें Tesla की शंघाई स्थित Gigafactory से भारत लाई जा रही हैं। कंपनी ने $1 मिलियन (लगभग 8.3 करोड़ रुपये) की एक्सेसरीज, सुपरचार्जर और इक्विपमेंट भी चीन और अमेरिका से इंपोर्ट किए हैं। इन सुपरचार्जर्स को मुंबई और आसपास के इलाकों में लगाया जाएगा ताकि शुरुआती कस्टमर्स को चार्जिंग में परेशानी न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button