बिलासपुर

DSP Wife Birthday Celebration : सरकारी गाड़ी में बर्थडे स्टंट कर DSP की पत्नी पर जुर्माना…! हाईकोर्ट ने उठाई गम्भीरता…अगली सुनवाई अगस्त में

सोशल मीडिया पर वायरल Video बना सबूत

बिलासपुर, 11 जुलाई। DSP Wife Birthday Celebration : बलरामपुर रामानुजगंज में पदस्थ DSP तस्लीम आरिफ की पत्नी ने निजी वाहन पर नीली बत्ती लगाकर जन्मदिन मनाया, जिसने प्रशासन और न्यायपालिका दोनों की नज़रें प्रभावित कीं। फुटेज में वह सरकारी‑प्रतीत अर्थव्यवस्था वाली गाड़ी के बोनट पर बैठकर केक काटती दिख रही थीं, जबकि अन्य महिलाएँ दरवाजों और सनरूफ से लटकी थीं।

सोशल मीडिया पर वायरल VIDEO बना सबूत

हाई कोर्ट ने 29 जनवरी 2025 को एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया था। रिपोर्ट में राजधानी रायपुर की एक घटना का जिक्र था, जिसमें एक रसूखदार युवक ने सड़क पर कार रोककर बर्थडे मनाया और पुलिस ने सिर्फ 300 रुपये का जुर्माना लगाकर मामला रफा-दफा कर दिया था। कोर्ट ने इसे “औपचारिकता और दिखावा” करार देते हुए सख्त टिप्पणी की थी। पीआईएल की सुनवाई के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव ने कोर्ट को शपथ पत्र के जरिए जानकारी दी कि बलरामपुर की घटना में नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जांच पूरी होने के बाद कोर्ट में चालान प्रस्तुत किया गया और दोषी महिला पर जुर्माना लगाया गया। कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्य सचिव ने इस संबंध में आगामी योजनाओं की जानकारी भी अदालत को दी। कोर्ट ने अब इस मामले की अगली सुनवाई अगस्त में तय की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button