Tendu Leaves Bonus Scam : 7 करोड़ के बोनस घोटाले में नया खुलासा…! लघुवनोपज समिति का प्रबंधक गिरफ्तार
निजी व्यक्तियों को भुगतान

सुकमा, 10 जुलाई। Tendu Leaves Bonus Scam : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित तेंदूपत्ता संग्राहकों के बोनस घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए राजशेखर पुराणिक को गिरफ्तार कर लिया है। वह प्रबंधक, प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी समिति फुलबगड़ी और पर्यवेक्षक, जिला लघु वनोपज यूनियन, सुकमा के पद पर पदस्थ थे।
7 करोड़ रुपये का घोटाला
घोटाला 2021-22 के तेंदूपत्ता सीजन में हुआ, जब संग्राहकों को दिए जाने वाले प्रोत्साहन पारिश्रमिक (बोनस) की बड़ी राशि गबन कर ली गई। आरोप है कि यह सुनियोजित षड्यंत्र था, जिसमें वन विभाग के तत्कालीन DFO अशोक कुमार पटेल सहित कई अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।
निजी व्यक्तियों को भुगतान, वैध संविदा नहीं
EOW की जांच में सामने आया कि बोनस की राशि संग्राहकों को न देकर, उसे बिना वैध संविदा के निजी व्यक्तियों को बांटा गया। यह कृत्य विश्वासघात और आपराधिक षड्यंत्र की श्रेणी में आता है। इस संबंध में IPC की धारा 409 और 120बी के तहत केस दर्ज किया गया है (अपराध क्रमांक 26/2025)।
अब तक 13 गिरफ्तार
इस घोटाले में अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें अशोक कुमार पटेल (तत्कालीन DFO), 4 वनकर्मी, 7 लघुवनोपज समिति के प्रबंधक और अब राजशेखर पुराणिक भी शामिल है। EOW ने पहले 17 अप्रैल 2025 को पटेल को और 25 जून 2025 को अन्य 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
और नाम आ सकते हैं सामने
EOW सूत्रों के मुताबिक, बैंक ट्रांजैक्शन और दस्तावेजों (Tendu Leaves Bonus Scam) की गहराई से जांच की जा रही है। संभावना है कि आने वाले दिनों में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं और गिरफ़्तारियां हो सकती हैं। यह घोटाला न केवल आर्थिक अपराध है, बल्कि आदिवासी तेंदूपत्ता संग्राहकों के अधिकारों के साथ एक बड़ा धोखा भी है। EOW की जांच से अब न्याय की उम्मीद जगी है।