Excise Inspector Arrested : रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया आबकारी निरीक्षक…! एंटी करप्शन टीम ने किया ट्रैप
शराब ठेके की सिक्योरिटी राशि लौटाने के बदले में मांगी रिश्वत

सहारनपुर, 02 जुलाई। Excise Inspector Arrested : सहारनपुर में एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी निरीक्षक ने शराब ठेके की सिक्योरिटी राशि लौटाने के बदले में रिश्वत मांगी थी।
शिकायतकर्ता सुशील कुमार निवासी गांव रणमलपुर (नागल थाना क्षेत्र) ने शराब का ठेका पाने के लिए 45 हजार रुपये की सिक्योरिटी राशि जमा कराई थी। लॉटरी में ठेका न मिलने पर उसने रकम वापसी के लिए आवेदन किया। इस पर आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने रकम लौटाने के बदले में 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
सुशील ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की, जिसके बाद जाल बिछाया गया और आरोपी को जिला आबकारी कार्यालय में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर जनकपुरी थाने लाया गया। एंटी करप्शन प्रभारी जसपाल सिंह ने मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच जारी है।