Featuredदेशसामाजिक

Indian Railways: कल से महंगा हो जाएगा ट्रेन किराया; जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

Train fares will get costlier from July 1, Know how much the price will increase

Train Ticket Price Hike: नई दिल्ली। Indian Railways: भारतीय रेलवे ने कल यानी एक जुलाई से ट्रेनों के टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। सोमवार को रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी ऑफिशियिल सर्कुलर के अनुसार, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी क्लास का किराया प्रति किलोमीटर एक पैसा और ऑल एसी क्लास के टिकट का किराया दो पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया गया है।

उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकटों पर कोई बदलाव नहीं

दैनिक यात्रियों के हित में उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकटों (MST) के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साधारण द्वितीय श्रेणी के किराए में 500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और इससे अधिक दूरी के लिए टिकट की कीमतों में प्रति किलोमीटर आधा पैसा की बढ़ोतरी की गई है। साधारण स्लीपर क्लास और प्रथम श्रेणी के यात्रियों को भी एक जुलाई से प्रति किलोमीटर आधा पैसा अधिक देना होगा।

इन ट्रेनों में लागू होगा बढ़ा हुआ किराया

मंत्रालय ने एक प्रेस नोट में कहा, “किराए में संशोधन राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, एसी विस्टाडोम कोच, अनुभूति कोच और साधारण गैर-उपनगरीय सेवाओं जैसी प्रीमियर और विशेष ट्रेन सेवाओं पर भी लागू होगा।

पहले से बुक टिकट वैध रहेंगे

संशोधित किराया 01 जुलाई 2025 को या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा। इस तिथि से पहले जारी किए गए टिकट बिना किसी किराया समायोजन के मौजूदा किराए पर वैध रहेंगे। पीआरएस, यूटीएस और मैनुअल टिकटिंग सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है। मंत्रालय के अनुसार आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट अधिभार और अन्य शुल्कों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button