Featuredक्राइमछत्तीसगढ़पुलिस

ASP अर्चना झा ने उठाया झाड़ू और बन गई सफाईकर्मी , फिर टीम के साथ पहुंची गांव… सफाई कर्मी के भेष में पुलिस को देख मची अफरा – तफरी

बिलासपुर। जिले के पुलिस कर्मियों की टीम सफाई कर्मचारी की ड्रेस पहनकर एक गांव में पहुंची तो ग्रामीणों को कुछ भी आशंका नहीं हुई, मगर थोड़ी ही देर में जवानों ने जैसे ही गांव में अवैध तरीके से शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, यहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। खांडा गांव में की गई इस छापेमारी में 1040 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 3 लाख रूपये बताई गई है। वहीं, घेराबंदी कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

आधा दर्जन से अधिक बनाई टीमें

यह मामला सीपत थाना क्षेत्र का है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद SP रजनेश सिंह के निर्देश पर एडीशनल एसपी अर्चना झा के नेतृत्व में यहां 7 टीमें बनाई गईं। पुलिस ने अपनी पहचान छिपाने के लिए सफाई कर्मियों का रूप धारण किया। फिर टीम डंपर में झाड़ू और कचरा उठाने की सामग्री लेकर पहुंची। इनमें 5 महिलाएं भी शामिल हुईं।

 

पुलिस ने क्यों बदला छापा मारने का तरीका..?

दरअसल पुलिस जब भी वर्दी में खांडा गांव में पहुंचती थी तब आसपास फैले मुखबिर कोड वर्ड ‘हाथी आया’ बोलकर शराब बनाने वालों को सतर्क कर देते थे। इस दौरान पुरुष सदस्य मकान में ताला लगाकर भाग जाते थे, वहीं महिलाएं शौच के बहाने उस जगह पर बैठ जाती थी जहां बड़ी मात्रा में शराब छिपकर रखा होता था। इसके चलते पुलिस वहां पहुंच नहीं पाती थी और माफिया व कोचिया सब-कुछ ठिकाने लगा देते थे। इस तरह पुलिस को बैरंग लौटना पड़ता था। ऐसे में पुलिस अफसरों ने भेष बदल कर छापा मारने की जुगत लगाई।

कई स्थानों पर पकड़ी शराब

आरोपियों से जब्त शराब में मीना बाई से 150 लीटर, चांदनी सिदार से 105 लीटर, परदेशी सिदार से 175 लीटर, सुकृता गोंड़ से 180 लीटर, वेदलाल गोंड़ से 145 लीटर, रेशम बाई से 155 लीटर, बेदमीत गोंड़ से 130 लीटर और उत्तम भोई से 5.760 लीटर देसी प्लेन शराब बरामद की गई।

गिरफ्तार लोगों को भेजा जेल

जब्त की गई 1040 लीटर कच्ची महुआ शराब की कीमत 3,12,000 रुपए और 5.760 लीटर देसी प्लेन शराब की कीमत 2,560 रुपए आंकी गई है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button