
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज वाराणसी के लिए रवाना होंगे। दोनों नेता बीएसएफ के विशेष विमान से शाम को वाराणसी पहुंचेंगे, जहां वे महत्वपूर्ण सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे काशी की धार्मिक परंपराओं में भी शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री शाह और CM साय शाम 5 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद सभी नेता काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे।
काशी विश्वनाथ दर्शन और सेंट्रल जोनल काउंसिल बैठक
मंगलवार, 24 जून को गृह मंत्री शाह और अन्य मुख्यमंत्री सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होटल ताज में सेंट्रल जोनल काउंसिल की 25वीं बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता अमित शाह करेंगे। इस बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और 120 से अधिक अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा, विकास योजनाओं और अंतरराज्यीय समन्वय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।
रात्रिभोज और गंगा आरती में होंगे शामिल
सोमवार शाम को CM योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित रात्रिभोज में गृह मंत्री शाह और सभी मुख्यमंत्री शामिल होंगे। मंगलवार को बैठक के बाद सभी नेता नमो घाट से क्रूज द्वारा अस्सी घाट तक गंगा की सैर करेंगे और दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में हिस्सा लेंगे। उसके बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे।