
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और BJP के फायर ब्रांड नेता ननकीराम कंवर ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सोमवार को बिलासपुर में मीडिया से बातचीत में कंवर ने कहा कि, जब मैं गृहमंत्री था, तब नक्सलियों का खात्मा हो जाता, लेकिन पूर्व की केंद्र सरकार (कांग्रेस सरकार) ने कोई मदद नहीं की। केंद्र सरकार ही नक्सलियों से मिली हुई थी। उनकी मदद कर रही थी।
0.प्रदेश में बिना पैसों के कोई काम नहीं हो रहा, BJP के कार्यकर्ता खुश नहीं
पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार का कामकाज ठीक है, लेकिन छत्तीसगढ़ में जय श्रीराम है। BJP का एक भी कार्यकर्ता खुश नहीं है, क्योंकि हर जगह भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि कहीं भी बिना पैसे का काम नहीं हो रहा है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर भी चुनाव हराने का आरोप लगाया है।
कंवर ने कहा कि मैं जनता के लिए काम कर रहा हूं। उनके ही काम से आया हूं। प्रदेश में सरकारी जमीनें बिक रही हैं। कोई रोकने वाला नहीं है। ये मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री के लिए नया चीज है, जो प्रदेश में सरकारी जमीनें बेची जा रही हैं। कोई कार्रवाई नहीं हो रही।