Featuredक्राइमछत्तीसगढ़

Raipur City Crime: छत्तीसगढ़ के ड्रग्स पैडलर से जुड़े 2 आरोपी पंजाब के मोगा से गिरफ्तार, 14 ग्राम हेरोइन बरामद

Raipur City Crime: 2 accused linked to drugs peddler from Chhattisgarh arrested from Moga, Punjab, 14 grams of heroin recovered

Raipur City Crime: रायपुर। राजधानी रायपुर की पुलिस ने छत्तीसगढ़ में ड्रग्स सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिराह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला रायपुर के हेरोइन तस्करी से जुड़ा है। पकड़े गए आरोपी सिमरन जीत सिंह बत्रा उर्फ सीमा और जसकरण सिंह को पंजाब के मोगा जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से 14 ग्राम हेरोइन भी जब्त की है।

Raipur City Crime: बता दें कि गत 13 अप्रैल को आमानाका थाना पुलिस ने सोहेल खान और तन्मय गोईन्दी नामक दो युवकों को रायपुर में नशे की सप्लाई करते हुए पकड़ा था। इनसे पूछताछ में पता चला कि वे हेरोइन पंजाब से मंगवाते हैं, और उनके सप्लायर मोगा के रहने वाले सिमरन जीत और जसकरण हैं।

Raipur City Crime: दोनों पैडलर एक बाइक से हेरोइन की बिक्री के लिए इलाके में घूम रहे थे। पुलिस ने उनके पास से 14.29 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। सोहेल खान और तन्मय गोईन्दी से मिली जानकारी के बाद दोनों आरोयियों की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी सिमरन जीत बत्रा और जसकरण सिंह को पंजाब से रायपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button