
शराब गायब होने के मामले में फिर एकबार बिहार पुलिस सवालों के घेरे में है. पटना के पाटलिपुत्र थाने के एक सब-इंस्पेक्टर और दो एएसआइ को शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया. तीनों पर विभागीय कार्रवाई भी होगी. तीनों पर केस दर्ज कर लिया गया है. जब्त शराब को लापरवाही से रखने का आरोप तीनों पर है. मामला शराब की जब्त बोतलों को गायब करने का है.
एक दारोगा और दो एएसआइ सस्पेंड
शनिवार को पाटलिपुत्र थाने के एक सब इंस्पेक्टर व दो एएसआइ को निलंबित कर दिया गया है. इनमें सब इंस्पेक्टर आशा कुमारी व एएसआइ पंकज कुमार व राजेश कुमार शामिल हैं. इन तीनों पर विभागीय कार्रवाई भी होगी. साथ ही इन तीनों पर एफआइआर दर्ज की गयी है. आशा पर शराब को लापरवाही से रखने का आरोप है. एएसआइ राजेश पर शराब गायब करने व उसमें सहयोग करने का आरोप पंकज पर है.
क्या है मामला?
बताया जाता है कि शराब की एक खेप एक सप्ताह पहले बरामद की गयी थी. इसे आशा ने बरामद किया था. उसे थाने में रख दिया. इसके बाद उन्होंने ध्यान नहीं दिया. लेकिन जब मालखाना प्रभारी ने शराब की बोतलों की जांच जब्ती सूची से की तो कम पाया. इसके बाद मालखाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया तो पता चला एएसआइ राजेश ने शराब की बोतल गायब की थी और पंकज वहां पर था.
तीनों पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज
मामला सिटी एसपी मध्य तक पहुंच गया. इसके बाद उन्होंने जांच की और मामला सही पाया. उनके निर्देश पर तीनों के खिलाफ में केस दर्ज करने के बाद निलंबित कर दिया गया. पंकज थाने में मुंशी हैं. डीएसपी