
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोरबा। कलेक्टर के टास्क फोर्स को फटकार के बाद आज अल सुबह तहसीलदार की टीम ने सीतामणी भिलाई खुर्द में छापा मारा है। अवैध खनन कर रहे भाजपा नेता के दो ट्रैक्टर जब्त होने की खबर के बाद तस्करों में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि कलेक्टर के अवैध खनन पर सख्ती के बाद राजस्व अमले की टीम रिचार्ज हुई है। आज कोरबा तहसीलदार की टीम ने अल सुबह 5 बजे सीतामणी के भिलाई खुर्द रेत घाट पर छापामार कार्रवाई करते हुए 2ट्रैक्टर को जब्त किया है। सूत्रधार की माने तो इस रेत घाट से सत्तारूढ़ दल के नेताओं का कब्जा है जो माइनिंग अफसरों को झांसे में लेकर नदी का सीना चीर रहे है। ये बात अलग है कि गाहे – बगाहे छोटी- मोटी कार्रवाई जरूर होती है लेकिन तस्करी में जुड़े बड़े नामो के गिरेबान पर टास्क फोर्स के हाथ नही पहुंच पाते। आज पकड़े गए ट्रैक्टर के बाद अवैध रेत तस्कर अपना स्ट्रेजी बदलते नए तरीके से रेत तस्करी करेंगे।
कोतवाली पुलिस ने भी की बोहनी
कोतवाली पुलिस वैसे तो बंधा बंधाया हिसाब पर काम करते हुए रेत तस्करो को आशीर्वाद दिया है। बावजूद आज कोतवाली पुलिस ने भी राताखार से एक लालू पांडे की ट्रैक्टर को जब्त किया है।