
Team India will not play in Asia Cup: नई दिल्ली। BCCI ने एशिया कप में टीम इंडिया की भागीदारी को लेकर बड़ा फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि BCCI ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी टेंशन को देखते हुए फिलहाल के लिए इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट से दूर रहने का फैसला किया है। BCCI ने इस फैसले के बारे में उसने एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC को भी बता दिया है।
Team India will not play in Asia Cup: एशिया कप से BCCI ने खींचे हाथ
एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से कहा गया है कि BCCI अगले महीने श्रीलंका में महिलाओं की होने वाली एमर्जिंग एशिया कप का भी बहिष्कार करेगी। उसके अलावा सितंबर में होने वाले मेंस एशिया कप से तो टीम इंडिया बाहर रहेगी ही। बता दें कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल यानी ACC को फिलहाल पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी हेड कर रहे हैं, जो कि PCB के भी चेयरमैन हैं। सूत्रों ने बताया कि अपने फैसले को लेकर BCCI भारत सरकार के लगातार संपर्क में है।