
कोरबा/पसान। कोरबा जिले के थाना पसान क्षेत्र के ग्राम बैरा भोड़ा द्वारी मोहल्ले में 50 वर्षीय पकली बाई पति दुहन सिंह की घर में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के बाद सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतिका के साड़ी और पेटीकोट में मिले खून के निशान से हत्या की आशंका जताई जा रही है।
बता दें कि आज थाना पसान क्षेत्र अंतर्गत बैरा भोड़ा द्वारी मोहल्ले में महिला का शव घर के अंदर होने कि सूचना के बाद सीन ऑफ क्राईम मोबाइल यूनिट कोरबा से वैज्ञानिक अधिकारी डॉ सत्यजीत सिंह कोसरीया प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा घटना स्थल पहुंचे। घटनास्थल एवं शव का बारीकी से निरीक्षण किए मृतका पकली बाई पति दुहन सिंह सरुता उम्र 50 वर्ष के शरीर पर ठूड्डी, कोहनी , दोनों पैर के घुटनों पर चोट के निशान एवं साड़ी एवं पेटीकोट पर खून के धब्बे पाए गए। प्रथम दृष्टीया महिला का हत्या किया जाना प्रतीत होता है घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एवं प्रदर्श संकलित कर एफएसएल परीक्षण हेतु भेजने एवं पोस्टमॉर्टम कराने निर्देशित किया गया।