
CG accident: बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में नेशनल हाईवे 30 के पास सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पुरूर थाना क्षेत्र के आरा पेट्रोल पंप के निकट यात्रियों से भरी महिंद्रा ट्रैवल्स की बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य यात्री घायल हो गए।
CG accident: हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस के जरिए धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुरूर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
CG accident: हादसे के बाद नेशनल हाईवे 30 पर करीब 2 घंटे से अधिक समय तक यातायात जाम रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया।
CG accident: पुरूर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई। हादसे का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।