
Money Rule Change from May 1: नई दिल्ली। हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। इसके अलावा मनी रूल में कई बदलाव होते है। 1 मई से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा। इसमें बैंक अकाउंट से लेकर ATM ट्रांजेक्शन और रसोई गैस की कीमत जुड़ी है।
Money Rule Change from May 1: ATM से पैसे निकालना होगा महंगा
1 मई 2025 से एटीएम से पैसे निकालने पर फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट खत्म हो जाएगी। अब हर बार आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए 19 रुपए चुकाने होंगे। पहले ये फीस 17 रुपए थी। इसके अलावा, अगर आप बैलेंस चेक करते हैं तो इसके लिए भी आपको 7 रुपए फीस चुकानी होगी हालांकि पहले फीस 6 रुपए थी।
Money Rule Change from May 1: रेलवे टिकट बुकिंग में बदलाव
1 मई 2025 से रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में कुछ बदलाव होंगे. यात्रा करने वालों को नई व्यवस्था के हिसाब से तैयारी करनी होगी. अब से वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होगा. आप स्लीपर कोच में वेटिंग टिकट को लेकर यात्रा नहीं कर सकते हैं.
Money Rule Change from May 1: आरआरबी योजना लागू की जाएगी
1 मई 2025 से देश के 11 राज्यों में एक राज्य एक आरआरबी योजना लागू की जाएगी। इस मतलब यह हुआ कि हर राज्य में सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को एक साथ जोड़कर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा। इससे बैंकिंग सेवाएं और भी बेहतर होंगी और ग्राहकों को पहले से और अधिक सुविधा भी मिलेगी। यह बदलाव यूपी, आंध्र प्रदेश,पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान में लागू किया जाएगा।
Money Rule Change from May 1: एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। इस बार भी 1 मई को गैस सिलेंडर के दाम पर समीक्षा की जाएगी। ये कीमत सीधा आपके जेब पर असर डालेगी।
Money Rule Change from May 1: एफडी और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव
आपको 1 मई के एफडी और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। आरबीआई के दो बार रेपो रेट घटाने के बाद से ज्यादातर बैंकों ने सेविंग अकाउंट और एफडी पर ब्याज दरों को घटाया है।