Featuredछत्तीसगढ़सामाजिक

CG News: सुशासन वाली सरकार का बड़ा फैसला, अब जमीन की रजिस्ट्री होते ही अपने आप हो जाएगा नामांतरण, पटवारी और तहसीलदार का दखल खत्म

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की सुशासन वाली विष्णुदेव साय सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए जमीन के नामांतरण की प्रक्रिया को पूरी तरह बदल दिया है। अब जमीन की रजिस्ट्री होते ही उसका नामांतरण स्वतः हो जाएगा। इसके लिए अलग से तहसीलदार के पास आवेदन देने की जरूरत नहीं होगी।

CG News: गजट नोटिफिकेशन के साथ लागू हुआ नया नियम

यह व्यवस्था छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता, 1959 (Chhattisgarh Land Revenue Code, 1959) की धारा 24(1) और धारा 110 में संशोधन के तहत लागू की गई है। सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर अब नामांतरण का अधिकार रजिस्ट्रारऔर सब-रजिस्ट्रारको सौंप दिया है।

CG News: पहले क्या था नियम

अब तक जमीन खरीदने के बाद खरीदार को तहसील कार्यालय में आवेदन देकर नामांतरण करवाना पड़ता था। इसके बाद एक तरह की कोर्ट जैसी प्रक्रिया से गुजरना होता था, जिसमें समय लगता था और भ्रष्टाचार की संभावना बनी रहती थी। सबसे ज़्यादा नुकसान किसानों को होता था, क्योंकि बिना नामांतरण के वे समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेच नहीं पाते थे।

CG News: अब क्या होगा

अब जमीन की रजिस्ट्री होते ही नाम खरीदार के नाम पर दर्ज हो जाएगा। इससे एक ओर जहाँ प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी, वहीं दूसरी ओर भू-माफिया और फर्जी दस्तावेज़ों से होने वाले घोटालों पर भी रोक लगेगी। यह पूरी प्रक्रिया अब ई-गवर्नेंस (E-Governance) के तहत डिजिटल होगी, जिससे रिकॉर्ड में भी पारदर्शिता बनी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button