Featuredक्राइमछत्तीसगढ़सामाजिक

Bharatmala Project Scam: भारतमाला प्रोजेक्ट में ACB-EOW की कार्रवाई, प्रदेश के 20 ठिकानों पर छापेमारी, कोरबा के हरदीबाजार – तरदा बायपास की फिर खुलने वाली है फाइल

Bharatmala Project Scam: ACB-EOW action in Bharatmala project, raids on 20 locations in Chhattisgarh

रायपुर। CG ACB-EOW Raid in Bharatmala Project Scam : छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट में जमीन मुआवाजा को लेकर हुए फर्जीवाड़ा मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ 20 ठिकानों पर छापेमारी की है।

CG ACB-EOW Raid in Bharatmala Project Scam : छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, भिलाई, आरंग समेत कई जिलों में यह छापेमारी की कार्रवाई की गई है। दोनों एजेंसियों की संयुक्त टीमों ने इन स्थानों पर दस्तावेज़ों और सबूतों को खंगाला है, जो भारतमाला योजना में हुई गड़बड़ियों से जुड़े हो सकते हैं।

CG ACB-EOW Raid in Bharatmala Project Scam : क्या है भारतमाला प्रोजेक्ट

भारतमाला प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की एक अहम सड़क विकास योजना है, जिसके तहत देशभर में सड़कों का निर्माण और विस्तार किया जा रहा है। लेकिन छत्तीसगढ़ में इस योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप सामने आए हैं।

इन आरोपों के घेरे में कुछ अधिकारी और ठेकेदार बताए जा रहे हैं, जिन पर काम में लापरवाही और घोटाले के आरोप लगे हैं। जांच एजेंसियां अब इन पहलुओं की बारीकी से पड़ताल कर रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button