ED की जांच से मचा हड़कंप, बारनवापारा रिसॉर्ट में पेपर सॉल्विंग का खुलासा, IAS दंपति पर समन की तलवार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री ने सियासी और प्रशासनिक गलियारों में खलबली मचा दी है।
CGPSC Recruitment Scam : रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री ने सियासी और प्रशासनिक गलियारों में खलबली मचा दी है। पुलिस, आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की जांच के बाद अब ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के ठोस सबूतों के आधार पर ECIR (Enforcement Case Information Report) दर्ज की है।
CGPSC Recruitment Scam : CBI की जांच में बारनवापारा के एक रिसॉर्ट में चयनित अभ्यर्थियों को पांच दिन तक विशेष तैयारी कराने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। यह रिसॉर्ट स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक महिला IAS अधिकारी के पति का बताया जा रहा है, जिन्हें और उनके पति को ED जल्द समन जारी करने की तैयारी में है।